Seema Haider Update : सीमा हैदर ने PM मोदी और CM योगी को भेजी राखी, वीडियो जारी कर इन नेताओं को बताया अपना भाई
Seema Haider sent Rakhi to PM Modi and CM Yogi: रक्षाबंधन का त्योहार भी आने वाला है। जिसको लेकर सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है।
Seema Haider Latest Video Viral
Seema Haider sent Rakhi to PM Modi and CM Yogi : नई दिल्ली। सीमा सचिन की प्रेम कथा आज भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। सीमा हैदर हिंदू रीति रिवाजों में ढलना सीख रही है। तो वहीं हिंदू धर्म से जुड़े हुए कई त्योहारों में सीमा हैदर ने हिस्सा लिया। 15 अगस्त के दिन भी सीमा हैदर ने अपने पति सचिन और बच्चों के साथ तिरंगा फहराया तो वहीं नागपंचती का त्योहार भी बड़ी ही धूम धाम से मनाया। रक्षाबंधन का त्योहार भी आने वाला है। जिसको लेकर सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी है।
Seema Haider sent Rakhi to PM Modi and CM Yogi : राखी भेजने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सीमा हरे रंग की साड़ी पहने और सिंदूर लगाए नजर आ रही है। वहीं उसके सभी बच्चे भी पास में बैठे हुए हैं। सीमा एक-एक कर कई नेताओं के लिए लिफाफे में राखी पैक करती है। सभी लिफाफों में नेताओं के नाम लिखे हुए हैं। राखी के साथ वो मिठाई भी पैक कर रही है।
Seema Haider sent Rakhi to PM Modi and CM Yogi : वायरल हो रहे वीडियो में बैकग्राउंड में ‘भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाना बज रहा है। सीमा सबसे पहले पीएम मोदी के लिए राखी पैक करती है। वो लिफाफा दिखाते हुए कहती है, ‘ये राखी भाई मोदी जी के लिए।’ इसके बाद वो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए राखी पैक करती है। सीमा ने कहा, ‘ये राखी मेरे प्यारे भाई योगी जी के लिए।’
सीमा हैदर ने पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह को भेजी राखी#SeemaHaider #सीमाहैदर #सीमाहैदरवीडियो pic.twitter.com/zngEOIL2MM
— Nitin Yadav (@nitinyadav9258) August 22, 2023

Facebook



