सेल्फी वाली कोई घटना नहीं बल्कि Prank था, देखिए ये वीडियो

सेल्फी वाली कोई घटना नहीं बल्कि Prank था, देखिए ये वीडियो

सेल्फी वाली कोई घटना नहीं बल्कि Prank था, देखिए ये वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: January 31, 2018 11:12 am IST

कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें हैदराबाद के बोराबांदा रेलवे स्टेशन के पास शिवा नाम का युवक स्मार्टफोन लेकर रेल की पटरी पर खड़ा है और सेल्फी लेने के लिए स्माइल करता है. युवक सेल्फी लेने वाला ही होता है कि उसी समय पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ जाता है. ये घटना 21 जनवरी की थी, कहा गया था कि युवक को इस घटना में गंभीर चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. 

पहले ये वीडियो देखें – 

 

हर कोई इस लड़के को ले कर एक नई कहानी गढ़ रहा था. कोई इसे पागलपंती की हद बता रहा था, तो कोई इसे एक बेवकूफाना हरकत बता रहा था. खैर,  कोई नई कहानी तो सामने नहीं आई है लेकिन एक नया वीडियो सामने आया है, युवक अपने  दोस्तों के साथ खड़ा है और दोस्त कह रहे हैं.- इसे कुछ नहीं हुआ था, ये बिल्कुल ठीक है”  वीडियो में सेल्फी वाला युवक भी बिलकुल ठीक-ठाक दिखाई दे रहा है.

 अब ये वीडियो देखिए –

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में