मैंने पहले कहा था कि दोषसिद्धि पूरी तरह से गलत थी, राहुल गांधी को मिली कोर्ट से राहत के बाद वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कही ये बात
राहुल गांधी को मिली कोर्ट से राहत के बाद वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कही ये बात! Senior advocate Kapil Sibal's statement
नई दिल्ली। Senior advocate Kapil Sibal’s statement कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगा दी। 2019 में मोदी सरनेम पर टिप्पणी को लेकर गुजरात की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी। जिसके बाद राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल का बयान सामने आया है।
Read More: CG Weather Update : प्रदेश में आज भी होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Senior advocate Kapil Sibal’s statement उन्होंने कहा कि मैंने पहले कहा था कि दोषसिद्धि पूरी तरह से गलत थी…अदालतों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि जब इस तरह की याचिकाएं दायर की जाती हैं तो अदालतों का इस्तेमाल किसी भी तरह से राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में एक रैली में कहा था कि मोदी सरनेम वाले चोर होते हैं। इसी बयान को लेकर बीजेपी नेता और गुजरात सरकार में मंत्री रहे पूर्णेश मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मार्च 2023 में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी मानते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी।
मैंने पहले कहा था कि दोषसिद्धि पूरी तरह से गलत थी…अदालतों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि जब इस तरह की याचिकाएं दायर की जाती हैं तो अदालतों का इस्तेमाल किसी भी तरह से राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं किया जाना चाहिए: 'मोदी' उपनाम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा… pic.twitter.com/YLyRCRTAdx
— IBC24 News (@IBC24News) August 5, 2023

Facebook



