बीजद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य नरेंद्र स्वैन नहीं रहे

बीजद के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य नरेंद्र स्वैन नहीं रहे

  •  
  • Publish Date - September 7, 2020 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

भुवनेश्वर, सात सितंबर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और ओडिशा से राज्यसभा के पूर्व सदस्य नरेंद्र स्वैन का सोमवार को कटक के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 81 साल के थे।

बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वैन के निधन पर शोक प्रकट किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने स्वैन को समर्पित संगठनकर्ता बताया और कहा कि पूर्व सांसद को समाज के प्रति उनकी सेवा के लिए याद किया जाएगा।

स्वैन 2015 में राज्यसभा के निर्वाचित हुए थे।

बीजद ने यहां पार्टी प्रदेश कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित की।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप