भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया
भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया
नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को लोधी एस्टेट स्थित अपने आवास पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
सूत्रों ने बताया कि आडवाणी (97) ने अपने परिवार के सदस्यों, कर्मचारियों और अपने आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में तिरंगा फहराया। आडवाणी ने रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच झंडा फहराया।
आडवाणी पिछले कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर तिरंगा फहराते रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पिछले कुछ समय से अस्वस्थ हैं।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



