बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया |

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया

बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 07:16 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 7:16 pm IST

कोलकाता, 14 अप्रैल (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय निवासियों को शांति बहाल करने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।

अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्व) रवि गांधी के नेतृत्व में बीएसएफ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुस्लिम बहुल जिले के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों सूती, शमशेरगंज और धुलियान का दौरा किया।

रवि गांधी ने दौरे के बाद ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “हमने लोगों से बात की और उन्हें उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया। हमने स्थानीय लोगों और वहां तैनात हमारे जवानों से बातचीत की। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।”

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई है और इलाके में गश्त बढ़ाने के लिए एक ‘संयुक्त रणनीति’ तैयार की गई है।

अधिकारी ने बताया, “हम इलाके में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”

टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में स्थानीय लोगों ने बीएसएफ के एडीजी से अपनी चिंताएं जाहिर कीं, खास तौर पर रात के समय की स्थिति के बारे में।

कई लोगों ने दिन के समय शांति और सूर्यास्त के बाद असुरक्षा की भावना की भी शिकायत की।

रवि गांधी ने बताया, “कुछ स्थानीय लोगों ने रात में गड़बड़ी की शिकायत की है। हमने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और सुरक्षा में किसी भी तरह की कमी को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।”

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध के बाद शुक्रवार और शनिवार को मुर्शिदाबाद के सूती, धुलियान और जंगीपुर सहित कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए।

विरोध-प्रदर्शन झड़पों में तब्दील हो गए, जिसमें कम से कम तीन लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)