नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) वरिष्ठ नौकरशाह वंदिता कौल को शुक्रवार को डाक विभाग में सचिव नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।
कौल, भारतीय डाक सेवा की 1989 बैच की अधिकारी हैं। वह अभी डाक सेवाएं बोर्ड में सदस्य (बैंकिंग एवं प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के तौर पर कार्यरत हैं।
मंत्रालय के आदेश में बताया गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने डाक विभाग में सचिव के पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। वह विनीत पांडे की सेवानिवृत्ति के बाद उनकी जगह लेंगी।
भाषा सुभाष माधव
माधव