रांची, तीन फरवरी (भाषा) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। सोमवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी।
गुप्ता डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया, “अपराध जांच विभाग के महानिदेशक अनुराग गुप्ता को पुलिस महानिदेशक का प्रभार दिया गया है…डीजीपी अजय कुमार सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है।’
विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड डीजीपी के पद से हटाए गए गुप्ता को नवंबर 2024 में हेमंत सोरेन सरकार ने अतिरिक्त डीजीपी नियुक्त किया था।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत