आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता इब्राहिम कुंजू का निधन
आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता इब्राहिम कुंजू का निधन
कोच्चि, छह जनवरी (भाषा) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता वी.के. इब्राहिम कुंजू का यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह 73 वर्ष के थे।
सूत्रों ने बताया कि कुंजू की तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी।
संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) सियासत की एक प्रमुख हस्ती, कुंजू चार बार विधायक और दो बार मंत्री रहे तथा उन्होंने मध्य केरल में आईयूएमएल को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष भी थे।
कुंजू ने अपने सियासी सफर की शुरुआत मुस्लिम लीग के छात्र संगठन एमएसएफ से की और फिर यूथ लीग और पार्टी के जिला नेतृत्व में सक्रिय रूप से काम किया।
वह केरल विधानसभा के लिए पहली बार 2001 में मट्टनचेरी से चुने गए थे, 2006 में उन्होंने यह सीट बरकरार रखी और बाद में 2011 और 2016 में विधानसभा में कलामासेरी का प्रतिनिधित्व किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमान चांडी के नेतृत्व वाली सरकार में उन्होंने लोक निर्माण और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला।
कुंजू को कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की पिछली सरकार के दौरान यहां एक फ्लाईओवर के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर नवंबर 2020 में सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने गिरफ्तार किया गया था।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमशीर, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख सनी जोसेफ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित कई अन्य लोगों ने कुंजू के निधन पर शोक व्यक्त किया।
भाषा
यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook


