केरल में सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ फोटो पत्रकार की मृत्यु
केरल में सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ फोटो पत्रकार की मृत्यु
तिरुवनंतपुरम, सात जनवरी (भाषा) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बुधवार को तेज गति से जा रही एक सरकारी बस से कुचलकर वरिष्ठ फोटो पत्रकार की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान के. गोपाकुमार (58) के रूप में हुई है, जो मलयाली दैनिक समाचार पत्र ‘चंद्रिका’ में मुख्य फोटोग्राफर पद पर कार्यरत थे।
हादसा सुबह करक्कामंडपम इलाके में हुआ, जब केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस ने गोपाकुमार की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल पर पीछे बैठीं उनकी पत्नी बिंदू घायल हो गईं और उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोपाकुमार तिरुवनंतपुरम में फोटो पत्रकारों के बीच काफी सक्रिय और सम्मानित व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook


