गुरुग्राम, 13 अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम की सड़कों की सफाई करते हुए सर्बिया के एक नागरिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह चर्चा में है।
जहां एक ओर सर्बिया के इस व्यक्ति के वीडियो को इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से प्रशंसा मिल रही है, वहीं कई लोगों को आत्मचिंतन का भी अवसर मिला है, जिन्होंने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि एक विदेशी व्यक्ति शहर की भलाई के लिए ऐसा कदम उठा रहा है।
गुरुग्राम के सेक्टर-55 में रहने वाले 32 वर्षीय सर्बियाई नागरिक लाजार जानकोविच ‘भारत को स्वच्छ बनाने के सफर’ पर हैं।
जानकोविच ने गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी को साफ करने का बीड़ा उठाया है, जो अपने बड़े कॉर्पोरेट टावरों, विशाल मॉल और आवासीय परिसरों के लिए मशहूर है।
‘एक दिन, एक गली’ पहल के तहत, जानकोविच हर दिन गुरुग्राम में कम से कम एक सड़क, पार्क या क्षेत्र की सफाई करते हैं और दूसरों को भी यह जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करते हैं।
जानकोविच ने चार दिन पहले यह पहल शुरू की और अब तक कई वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। अपने निरंतर प्रयासों से सर्बियाई नागरिक न केवल कूड़ा हटा रहे हैं बल्कि नागरिक जिम्मेदारी के बारे में जागरूकता भी फैला रहे हैं।
जानकोविच से प्रभावित होकर लोग भी आगे आए हैं जिससे एकल पहल समुदाय-व्यापी आंदोलन में बदल गई है।
एक वीडियो के अनुसार जानकोविच स्वतंत्रता दिवस तक सफाई अभियान जारी रखने की योजना बना रहे हैं। गुरुग्राम के अधिकतर लोगों ने जानकोविच के इस जज्बे की तारीफ की है जबकि कुछ लोगों ने उनसे प्रेरणा ली और अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखने का संकल्प लिया, जबकि अन्य लोगों ने इसे आत्मनिरीक्षण का क्षण माना है।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश