असम के सिलचर में वक्फ अधिनियम विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

असम के सिलचर में वक्फ अधिनियम विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

असम के सिलचर में वक्फ अधिनियम विरोधी प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के आरोप में सात लोग गिरफ्तार
Modified Date: April 16, 2025 / 12:56 pm IST
Published Date: April 16, 2025 12:56 pm IST

सिलचर (असम), 16 अप्रैल (भाषा) असम के कछार जिले में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) नुमाल महत्ता ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रविवार को बिना अनुमति लिए बेरेंगा गांव से सिलचर शहर की ओर विरोध मार्च निकाला और पुलिस पर पथराव किया, जिसके जबाव में पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया।

महात्ता ने संवाददाताओं को बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि सिलचर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद मंगलवार को बागदाहर और काशीपुर इलाके में अभियान चलाकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।

स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

महत्ता ने कहा कि जांच जारी है तथा आगे भी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

एसपी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले में निषेधाज्ञा लागू रहेगी और कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के खिलाफ किसी भी विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदर्शनकारी अपनी शिकायतों के निवारण के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाएं।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में