ओडिशा में वैन और ट्रक की टक्कर में पांच सशस्त्र पुलिसकर्मियों सहित सात घायल

ओडिशा में वैन और ट्रक की टक्कर में पांच सशस्त्र पुलिसकर्मियों सहित सात घायल

  •  
  • Publish Date - August 2, 2025 / 11:20 AM IST,
    Updated On - August 2, 2025 / 11:20 AM IST

भुवनेश्वर, दो अगस्त (भाषा) ओडिशा के अंगुल जिले में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-55 पर एक वैन के ट्रक से टकरा जाने से ओडिशा राज्य सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) के पांच कर्मियों सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह जरपाड़ा क्षेत्र के निकट 16 ओएसएपी जवानों को लेकर जा रही एक वैन सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे यह हादसा हो गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय वैन झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर जा रही थी।

जरपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस दुर्घटना में पांच ओएसएपी जवान, चालक और उसका सहायक घायल हो गए। इनमें से चार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।’

उन्होंने बताया कि तीन अन्य का अंगुल स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि शेष जवान सुरक्षित हैं और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।चालक ने वैन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे वैन खड़े ट्रक से टकरा गई।

भाषा योगेश शोभना

शोभना