कोलकाता आने-जाने वाली सात उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली

कोलकाता आने-जाने वाली सात उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली

कोलकाता आने-जाने वाली सात उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली
Modified Date: October 29, 2024 / 12:32 am IST
Published Date: October 29, 2024 12:32 am IST

कोलकाता, 28 अक्टूबर (भाषा) सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सोमवार को कोलकाता आने-जाने वाली कम से कम सात उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, यह धमकी झूठी साबित हुई और उड़ानें संचालित की गईं।

एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने कहा, ‘‘अपराह्न करीब पौने तीन बजे पता चला कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा गया है कि कोलकाता हवाई अड्डे से संबंधित सात विमानों में बम लगाए गए हैं।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि सात में से पांच विमन ‘इंडिगो’ के और दो ‘विस्तारा’ के बताए गए।

बेउरिया ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को सतर्क किया गया।

बेउरिया ने कहा कि बम धमकी आकलन समिति (बीटीएसी) ने एक बैठक की, जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में