पश्चिम बंगाल में सात नए जिले बनाए जाएंगे
पश्चिम बंगाल में सात नए जिले बनाए जाएंगे
कोलकाता, एक अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में सात नए जिले बनाए जाएंगे और मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि नए जिलों में बेहरामपुर, कांडी, सुंदरवन, बशीरहाट, इच्छामति, राणाघाट और विष्णुपुर शामिल होंगे, जिसके बाद राज्य में जिलों की कुल संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी।
बनर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा, ”राज्य के मंत्रिमंडल ने आज इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।”
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी कहा, ”प्रशासनिक कामकाज को सुगम बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।”
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत

Facebook



