कर्नाटक की कांग्रेस इकाई में कई बड़े नेता, सितंबर के बाद बदलेगा राजनीतिक घटनाक्रम: मंत्री

कर्नाटक की कांग्रेस इकाई में कई बड़े नेता, सितंबर के बाद बदलेगा राजनीतिक घटनाक्रम: मंत्री

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 03:22 PM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 03:22 PM IST

बेंगलुरु, 26 जून (भाषा) कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस इकाई में कई सारे बड़े नेता हैं और सितंबर के बाद राजनीतिक घटनाक्रम बदलेगा

उन्होंने साथ ही यह संकेत भी दिया कि सितंबर के बाद राजनीतिक घटनाक्रम बदलेगा।

इस वर्ष के अंत में राज्य सरकार में फेरबदल और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सहकारिता मंत्री की इन टिप्पणियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

राजन्ना ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, “सितंबर खत्म होने दीजिए…राज्य की राजनीति में घटनाक्रम बदलेगा। यह (सितंबर के बाद) होगा।”

यह पूछे जाने पर कि कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के इस कार्यकाल को 2013-18 (मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल) के जैसा नहीं पाया और क्या उन पर दबाव है, जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस में बहुत सारे बड़े नेता हैं।

सिद्धरमैया के करीबी माने जाने वाले राजन्ना ने कहा, “2013-18 के दौरान केवल एक बड़ा नेता था। अब एक, दो या तीन.. कई हैं।”

उन्होंने कहा,“आप जितने चाहें उतने कह सकते हैं। जब कई बड़े नेता होंगे, तो हलचल अधिक होगी और उस पृष्ठभूमि में, उन्हें (सिद्धारमैया को) स्थिति के अनुसार सरकार और पार्टी का प्रबंधन भी करना होगा।”

इस बीच, इस वर्ष के अंत तक राज्य की राजनीति या सरकार के स्तर पर किसी बड़े बदलाव के बारे में पूछे जाने पर लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकीहोली ने कहा कि कुछ बदलाव हो सकते हैं, लेकिन बहुत बड़े नहीं।

उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता….मुझे कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा, लेकिन बदलाव हो सकते हैं।”

सतीश ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर कहा, “कुछ बदलाव हो सकते हैं, बहुत बड़े बदलाव नहीं।”

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

ताजा खबर