राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग का ‘रेड अलर्ट’

राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग का 'रेड अलर्ट'

  •  
  • Publish Date - May 29, 2024 / 12:39 PM IST,
    Updated On - May 29, 2024 / 12:39 PM IST

जयपुर, 29 मई (भाषा) लगभग समूचा राजस्थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है और मौसम विभाग ने अगले दो दिन तेज लू चलने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। हालांकि उसके बाद अधिकतम तापमान में कुछ कमी आएगी।

राजस्थान में मंगलवार को अधिकतम तापमान चुरू में 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्से भीषण लू की चपेट में हैं।

इसके अनुसार राज्य के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के लिए भीषण लू के लिए ‘रेड’ व ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। हालांकि 31 मई से लू की तीव्रता व क्षेत्र में कमी होने की संभावना है।

इसके अनुसार 31 मई से दो जून तक जयपुर, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की संभावना है। राज्य में एक जून से लू से राहत मिलेगी और अधिकतर भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे आएगा।

भाषा पृथ्वी

मनीषा

मनीषा