घर पर सुलग रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 9 महिलाएं सहित 13 गिरफ्तार
The business of extortion was smoldering at home, 13 arrested including 9 women
गुवाहाटी, असम। गुवाहाटी शहर में कथित तौर पर सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। 13 लोगों में से 9 महिलाएं हैं।
छापेमारी इलाके के स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर हाटीगांव पुलिस को दी गई थी। स्थानीय पुलिस की शिकायत पर शहर में अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ किया।
यह शहर में प्रचलित व्यापक सेक्स रैकेट के खिलाफ तलाशी के असम पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण मिशन के हिस्से के रूप में सेक्स रैकेट का एक और खुलासा है।
पढ़ें- शादी होने के बाद पैन कार्ड में जल्द करा लें ये बदलाव, नहीं तो आगे बढ़ सकती हैं मुश्किलें
छापेमारी करने पर बशिष्ठ पुलिस ने मयोंग की 3 लड़कियों को छुड़ाया, जिन्हें सूत्रों के अनुसार कमालुद्दीन ने लालच दिया था।
पढ़ें- पहले मुलाकात.. लव, सेक्स फिर मिला धोखा.. अब ये हुआ अंजाम
गुवाहाटी के हाटीगांव के सिजुबाड़ी इलाके में एक वकील के घर से कथित सेक्स रैकेट का संचालन होता पाया गया। मामले की आगे की जांच फिलहाल जारी है, इससे गुवाहाटी में चल रहे अन्य सेक्स रैकेट का खुलासा करने में मदद मिल सकती है।

Facebook



