स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप के जरिए होता था सौदा, 10 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप के जरिए होता था सौदाः Sex racket in the guise of spa center, deal was done through WhatsApp

स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, व्हाट्सएप के जरिए होता था सौदा, 10 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

Sex racket in the guise of spa center

Modified Date: January 15, 2023 / 08:11 pm IST
Published Date: January 15, 2023 8:11 pm IST

आगराः Sex racket in the guise of spa center उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बार फिर एक हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां एक स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस और एसओजी ने दबिश देकर चार युवतियों सहित 10 को पकड़ा है। इसके साथ मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

Read More : सुहागरात के बाद ही दुल्हन कर गई ये कांड, पति ही नहीं सास-ससुर भी रह गए हैरान, सुबह होते ही थाने पहुंचे परिजन

Sex racket in the guise of spa center मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि विभव नगर स्थित अरोमा स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। मसाज के नाम पर गलत काम कराया जाता है। इस जानकारी पर टीम बनाई गई। गोपनीय तरीके से हुई जांच में देह व्यापार कराए जाने की पुष्टि हुई। इस पर शनिवार शाम को एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित और थाना ताजगंज पुलिस के साथ छापा मारा गया। स्पा सेंटर में बने केबिन में चार युवतियां और तीन ग्राहक पकड़े गए। वहीं दो स्पा सेंटर संचालक और एक कर्मचारी को भी पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। उन्हें थाना ताजगंज लाकर पूछताछ की गई।

 ⁠

Read More : श्रीलंका का सूपड़ा साफ! टीम इंडिया का वनडे सीरीज पर कब्जा, कोहली-गिल का शतक और गेंदबाजों ने बरपाया कहर

पुलिस ने जिन युवतियों को पकड़ा है, उनमें तीन आगरा की रहने वाली हैं, जबकि एक युवती फिरोजाबाद में रहती है। चारों शादीशुदा हैं और अपने पति से अलग रहती हैं। सिद्धार्थ नगर, गोबर चौकी निवासी रिंकू और सनी भाई हैं। दोनों ही स्पा सेंटर चलाते हैं। पकड़े गए ग्राहकों में कपिल यादव (इटावा), पलाश खंडेलवाल (आवास विकास कालोनी), ईशू (मैनपुरी) हैं। एक अन्य आरोपी स्पा का कर्मचारी निखिल (ताजगंज) है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। सेंटर में केबिन बने हुए थे। दिखाने के लिए मसाज की बात कही जाती थी। मगर, केबिन में गलत काम कराया जाता था। पुलिस को तलाशी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं।

Read More : Ind vs SL 3rd ODI Live Score : टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा, श्रीलंका को 317 रनों से हराया

आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह ग्राहकों को बुलाने के लिए व्हाट्सएप पर फोटो भेजते थे। लोगों को पसंद आने पर बुलाया जाता था इसके बाद रेट तय होने पर केबिन में भेज दिया जाता था। आगरा में यह पहला मामला नहीं है। होटल और स्पा सेंटर में देह व्यापार पकड़ा जा चुका है। सिकंदरा, न्यू आगरा, ताजगंज और रकाबगंज में होटल और स्पा सेंटर में देह व्यापार पकड़ा जा चुका है। स्थानीय युवतियों के साथ ही विदेशी युवतियों को भी मसाज के नाम पर बुलाया जाता है। उनसे देह व्यापार कराया जाता है। पुलिस के छापे के बाद कुछ दिन तो इस तरह के स्पा सेंटर बंद हो जाते हैं। मगर, कुछ दिनों बाद दूसरे नाम से स्पा सेंटर खुल जाते हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।