रेवाड़ी। Sex Racket: हरियाणा पुलिस ने शनिवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे के कसोला चौक के पास हंस रिजॉर्ट में चल रहे के थ्री एम स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान 9 महिलाओं, कई ग्राहकों, स्पा मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है।
Sex Racket: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक नकली ग्राहक भेजकर रैकेट की पुष्टि की। जब सूचना पक्की हुई तो टीम ने अचानक रेड मारी। जांच में सामने आया कि यह रैकेट वॉट्सऐप के जरिए संचालित होता था, जहां ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजी जातीं और सौदा तय किया जाता था। सूत्रों के अनुसार, दो हजार रुपये में डील होती थी।
Sex Racket: डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविंद्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई जोड़े संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मामले की रिपोर्ट जिला उपायुक्त (डीसी) को भेजी जा रही है, जिसके बाद स्पा सेंटर को सील कर दिया जाएगा। रेड के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र मीणा ने कहा कि जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या देह व्यापार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे रैकेट्स पर पुलिस की कड़ी नजर है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।