Sex racket news in hindi 2021 : ढाबों में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापा मारा तो आपत्तिजनक हालत में मिलीं 12 युवतियां, 3 विदेशी युवतियां भी शामिल
Sex racket news in hindi 2021 : ढाबों में चल रहा था सेक्स रैकेट, छापा मारा तो आपत्तिजनक हालत में मिलीं 12 युवतियां, 3 विदेशी युवतियां भी शामिल
Sex racket news in hindi 2021
सोनीपत, हरियाणा। मुरथल के ढाबों में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने छापा मारकर 12 युवतियों समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है इनमें 3 विदेशी युवतियां भी शामिल हैं।
पढ़ें- सरकारी योजना.. रोजाना 7 रुपए की बचत कर पा सकते हैं …
नौ युवतियां दिल्ली, तीन युवतियां उजबेकिस्तान, तुर्की और रूस की रहने वाली हैं। एक टीम ने ब्राउन स्टोन ढाबे पर छापा मारा। वहां से नौ युवकों को जुआ खेलते पकड़ा गया। पकड़े गए युवक सोनीपत, दिल्ली व यूपी के बताए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान नौ ढाबों पर पुलिस टीम तैनात की गई थी। देर रात तक कार्रवाई जारी थी।
पढ़ें- एक्ट्रेस ने काट ली कलाई! ये देख फैंस परेशान, शेयर स…
मुरथल में ढाबों पर देह व्यापार, नशे का धंधा होने के साथ ही जुआ खेले जाने की जानकारी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम को मिली थी। जिसके आधार पर बुधवार रात साढ़े 9 बजे डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में मुरथल के ढाबों पर छापा मारा गया।
पढ़ें- Atm robbery latest news 2021 : ATM में फेवीक्विक और…
12 युवतियों व 3 युवकों को देह व्यापार और 9 युवकों को जुआ खेलते दबोचा गया। जुआ खेलते पकड़े गए युवकों से 1.63 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।
पढ़ें- सरकारी योजना.. रोजाना 7 रुपए की बचत कर पा सकते हैं 60 हजार तक की पे…
अलग-अलग 9 टीमों ने एक साथ रात करीब नौ बजे ढाबों पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस व एसडीएम सोनीपत भी उनके साथ रहीं। टीम ने मुरथल स्थित हैप्पी, राजा और होटल वेस्ट ढाबों पर छापा मारकर 12 युवतियां व तीन युवकों को पकड़ा। सभी को देह व्यापार में काबू किया गया।

Facebook



