Latest sex racket news 2021 : होटल में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 लड़कियों से जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, 9 गिरफ्तार | Latest sex racket news 2021 : Sex racket was running rampantly in the hotel , 2 girls were being forced into prostitution 9 arrested

Latest sex racket news 2021 : होटल में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 लड़कियों से जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, 9 गिरफ्तार

Latest sex racket news 2021 : होटल में धड़ल्ले से चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 लड़कियों से जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, 9 गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : July 2, 2021/12:19 pm IST

Latest sex racket news 2021

मेरठ । कंकरखेड़ा स्थित एक होटल से बीते दिन गुरुवार को पुलिस टीम ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से 8 पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस को इस गैंग में दो ऐसी लड़कियां भी मिली हैं जिन्हें बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस के साथ मौजूद ह्यूमैन ट्रैफिकिंग टीम ने दोनों लड़कियों को अपनी अभिरक्षा में लिया है।

ये भी पढ़ें: देश में कोरोना के 46,617 नए मामले, मरीजों के ठीक हो…

महिला थाना पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में कंकरखेड़ा की पुलिस होटल द लायन किंग पहुंची थी। यहां, टीम को सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की शिकायत मिली थी। पुलिस टीम ने यहां छापेमारी के दौरान संचालक अक्की त्यागी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद टीम ने कमरों की तलाशी ली तो यहां जिस्म फरोशी का धंधा होता मिला। पुलिस टीम ने होटल से 8 पुरुष व 1 महिला को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें: मंच पर गिरने को लेकर बोले ऊर्जा मंत्री तोमर, ‘हो सकता है मुझे अहंकार आया हो..इसलिए यह घटना हुई’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रोहटा बाइपास पर स्थित इस होटल में लड़कियों व ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने होटल मैनेजर, दलाल, ग्राहक समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, अब 14.2 किग्रा सिलेंडर के लिए

पुलिस के छापे के बाद जांच में यह बात सामने आई कि दो लड़कियों को जबरन यहां लाया गया था। पुलिस टीम ने इन दोनों लड़कियों को जिस्म के दलालों से छुड़ाया है। वहीं इस मामले की जांच एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग थाना पुलिस भी कर रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस टीम अब इन से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि ह्यूमैन ट्रैफिकिंग के तार कहां तक जुड़े हैं।