Sextortion In Kishanganj: सेक्स के नाम पर वसूली का काला खेल…हर नए कस्टमर को पकड़ते हैं रंगे हाथ, खुद भी शामिल होती हैं लड़कियां
Sextortion In Kishanganj: सेक्स के नाम पर वसूली का काला खेल...हर नए कस्टमर को पकड़ते हैं रंगे हाथ, खुद भी शामिल होती हैं लड़कियां
Sextortion In Kishanganj:
यूपी।Sextortion In Kishanganj: उत्तरप्रदेश बिहार के किशनगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां लोग साइबर फ्राॅड गिरोह से परेशान है, तो वहीं अब दूसरी ओर सेक्सटाॅर्शन गैंग ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। साइबर फ्राॅड के मामले में तो सिर्फ रुपए ही ठगे जाते है, लेकिन सेक्सटॉर्शन मामले में बदनामी भी होने का डर रहता है। किशनगंज जिले में सेक्सटॉर्सन गैंग काफी एक्टिव हो गया है। जो लोगों को अपनी जाल में फंसा कर उन्हें डरा धमका कर पैसे वसूलते हैं।
बता दें कि, बिहार के किशनगंज जिले में सेक्सटॉर्सन गैंग एक्टिव है। जेबा और नाजमीन नाम की दो लड़कियां दोस्ती करती हैं और लड़कों को रूम पर बुलाती हैं। फिर इसके बाद वे उन्हें अपने परिचित युवकों से लड़कों को रंगे हाथों पकड़वाती हैं और उनकी पिटाई करवाती हैं। न्यूड वीडियो वायरल की धमकी देकर पैसा वसूलते हैं। इस गैंग में फरहान, जेबा, नाजमीन, असगर, अनवर शामिल हैं। हर वीडियो में लड़कियां वही 2 होती हैं, बस कस्टमर बदल जाते हैं।
Sextortion In Kishanganj: वहीं मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीकारी ने बताया कि, आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जांचकर्ताओं ने पाया है कि हर वीडियो में जेबा और नजमीन लगातार दिखाई देती हैं, जबकि पीड़ित हर घटना के साथ बदल दिए जाते हैं। गिरोह का काम तब तक जारी था जब तक कि कानून प्रवर्तन ने हस्तक्षेप नहीं किया, जिससे उनके भ्रामक तरीकों पर प्रकाश पड़ा।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



