Sex Chats and nude Videos : राजधानी में ‘सेक्‍सटॉर्शन रैकेट’ का भंडाफोड़, सेक्‍स चैट करने के बाद न्यूड वीडियो कर लेते थे रिकॉर्ड

Sex Chats and nude Videos : राजधानी में 'सेक्‍सटॉर्शन रैकेट' का भंडाफोड़, सेक्‍स चैट करने के बाद न्यूड वीडियो कर लेते थे रिकॉर्ड

Sex Chats and nude Videos  : राजधानी में ‘सेक्‍सटॉर्शन रैकेट’ का भंडाफोड़, सेक्‍स चैट करने के बाद न्यूड वीडियो कर लेते थे रिकॉर्ड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: June 17, 2021 11:45 am IST

Sex Chats and nude Videos Sextortion racket 

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय राजधानी की क्राइम ब्रांच ने एक ‘सेक्‍सटॉर्शन रैकेट’ का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट से जुड़े मोहम्‍मद बरकत अली नाम के मास्‍टरमाइंड को गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। स्थानीय गैंग संयुक्त होकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी सोशल मीडिया पर सुंदर लड़कियों की फोटो लगाकर फर्जी आईडी के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। इस गैंग के सदस्य युवकों के साथ सेक्‍स चैट करने के बाद युवकों को वीडियो कॉल के लिए उकसाते थे। वीडियो कॉल पर किसी लड़की को कपड़े उतारते हुए दिखाते फिर लड़कों से कपड़े उतारने को कहते थे। इस दौरान कॉल रिकॉर्ड कर ली जाती थी। बाद में इसी रिकॉर्डिंग के जरिए युवकों को ब्‍लैकमेल किया जाता था।

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक, PM से चर्चा…

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी
क्राइम ब्रांच इस धंधे में लिप्त अन्य अपराधियों को मेवात क्षेत्र में खोज रही है। दिल्ली के जॉइंट कमिश्‍नर ने जानकारी देते हुए कहा, “वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए गैंग स्‍क्रीन रिकॉर्डर का इस्‍तेमाल करता था। फिर धमकी दी जाती कि पैसा नहीं दोगे तो वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल देंगे।”

 ⁠

ये भी पढ़ें- 72 दिन बाद आज से सड़कों पर दौड़ेंगी सिटी बसें.. इन मार्गों पर 50 बस…

फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम, टिंडर पर ढ़ूढ़ते थे शिकार
पुलिस की जानकारी के मुताबिक पहले य‍ह गैंग लोगों को वॉट्सऐप पर कार और बाइक बेचता था। सितंबर 2008 में बरकत अली ने अपने साथ‍ियों के साथ कर्नाटक के मैसुरु में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। कोरोनाकाल में ये गैंग फेसबुक, वॉट्सऐप, टेलीग्राम, टिंडर जैसी ऐप्‍स पर सेक्‍सटॉर्शन में लग गया। इस गैंग ने पिछले कुछ महीनों में 200 से ज्‍यादा लोगों से ठगी की है।

ये भी पढ़ें- मंदिर से लौट रहे दंपति से लूट, फिर महिला से रेप के बाद हत्या.. 6 से..

15 हजार में करते थे डील
पुलिस को बीते कुछ महीनों से सेक्‍सटॉर्शन की कई शिकायतें मिली थीं। इस दौरान पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि गैंग सेक्‍सटॉर्शन में लगी हुई है। वहीं ये गैंग ब्लैकमेल करने वालों से मात्र 15,000 रु मांगते थे। युवक भी इस रकम को बिना किसी शोर – शराबे के दे देते थे। हालांकि कुछ लोगों ने गैंग के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि रैकेट का मास्‍टरमाइंड 13 जून को गुड़गांव के कुकरोला गांव आने वाला है। पुलिस पहले से तैयार बैठी थी, जैसे ही यहां बरकत अली पहुंचा उसे दबोच लिया। आरोपी हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। हाईस्कूल की पढ़ाई के बाद से ही इसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था।

 

 


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.