एसजीपीसी ने पाकिस्तान में सिख महिला को अगवा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
एसजीपीसी ने पाकिस्तान में सिख महिला को अगवा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
अमृतसर, 22अगस्त (भाषा) शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पाकिस्तान में एक सिख महिला को कथित तौर पर अगवा करने और अगवा करने वाले व्यक्ति से विवाह करने का दबाव बनाने में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने घटना की निंदा की और कहा कि यह सिख समुदाय के लोगों के प्रति घोर अन्याय है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले को राजनयिक स्तर पर उठाने की भी मांग की।
गौरतलब है कि खैबर पख्तुन्ख्वा के बुनेर प्रांत में एक सिख शिक्षिका को 20 अगस्त को अगवा किया गया था और उसी व्यक्ति से उसका विवाह कर दिया गया था जिसने उसे अगवा किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘यह घटना पूरी तरह से धर्म के मूल्यों के खिलाफ है… अगर पाकिस्तान में इस तरह की घटनाओं को नहीं रोका गया तो अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना और बढ़ेगी।’’
धामी ने कहा कि भारत सरकार को भी इस गंभीर मामले में संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने और सिख महिला की परिवार के पास सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक स्तर पर कार्रवाई करने की अपील की।
भाषा
शोभना माधव
माधव

Facebook



