सिख सैनिकों के लिए हेलमेट शामिल करने के किसी भी कदम का एसजीपीसी ने किया विरोध |

सिख सैनिकों के लिए हेलमेट शामिल करने के किसी भी कदम का एसजीपीसी ने किया विरोध

सिख सैनिकों के लिए हेलमेट शामिल करने के किसी भी कदम का एसजीपीसी ने किया विरोध

:   Modified Date:  February 4, 2023 / 12:58 AM IST, Published Date : February 4, 2023/12:58 am IST

अमृतसर, तीन फरवरी (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट शामिल करने के किसी भी कदम का कड़ा विरोध किया है।

सिखों के सर्वोच्च धार्मिक निकाय एसजीपीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के प्रमुख से मुलाकात की।

एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सिख पहचान के मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इसलिए, किसी भी परिस्थिति में सिख सैनिकों के सिर पर हेलमेट स्वीकार नहीं किया जा सकता।

यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आयी है कि सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।

एसजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय में बैठक में हिस्सा लिया। प्रतिनिधिमंडल में एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल और एसजीपीसी सदस्य राघबीर सिंह सहारन माजरा शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने सिख सैनिकों के लिए हेलमेट शामिल करने के सरकार के कथित प्रस्ताव पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के समक्ष कड़ी आपत्ति दर्ज करायी ।

भाषा अमित राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers