अमृतसर के गुरुद्वारे में राहुल गांधी को सम्मानित किए जाने के मामले की जांच करेगी एसजीपीसी
अमृतसर के गुरुद्वारे में राहुल गांधी को सम्मानित किए जाने के मामले की जांच करेगी एसजीपीसी
अमृतसर, 15 सितंबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि वह यहां रामदास इलाके में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सम्मानित करने के मामले की जांच करेंगे।
धामी ने कहा कि किसी भी सिख धर्मस्थल के अंदर किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को सम्मानित करने पर पूर्ण प्रतिबंध है।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि एसजीपीसी का कोई भी कर्मचारी गांधी का सम्मान करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गांधी सोमवार को अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत करने के लिए पंजाब के दौरे पर थे।
घोनेवाल गांव का दौरा करने के बाद गांधी ने अमृतसर के रामदास क्षेत्र में ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में मत्था टेका।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



