शाह ने बीएसएफ को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी

शाह ने बीएसएफ को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 04:46 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हमेशा राष्ट्र के सम्मान को बरकरार रखा है और दृढ़ संकल्प तथा वीरता के साथ नागरिकों की रक्षा की है।

भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले बीएसएफ को उसके स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।’’

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘बीएसएफ ने हमेशा राष्ट्र के सम्मान को बरकरार रखा है और दृढ़ संकल्प तथा फौलादी इरादों के साथ नागरिकों की रक्षा की है।’’

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने अपने सर्वोच्च बलिदान से देशभक्ति की जो लौ जलाए रखी है, वह देश की भावी पीढ़ियों को रास्ता दिखाते रहेगी।

शाह ने कहा, ‘‘कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को सलाम।’’

बीएसएफ अपनी 193 बटालियनों और 2.76 लाख से अधिक कर्मियों के साथ देश के आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कर्तव्यों का निर्वहन करने के अलावा पाकिस्तान के साथ 2,279 किलोमीटर लंबी सीमा तथा बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा और निगरानी करता है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश