Sharab Dukan Open Time: नए साल पर इतने बजे तक ही खुलीं रहेंगी शराब की दुकानें, बार और रेस्टोरेंट के लिए भी तय किया गया ये समय, नियम तोड़ने पर होगी तगड़ी कार्रवाई
नए साल पर इतने बजे तक ही खुलीं रहेंगी शराब की दुकानें, Sharab Dukan Open Time: Government issues guidelines for the new year
Sharab Dukan Open Time. Image Source- IBC24
नोएडा। Sharab Dukan Open Time क्रिसमस और नववर्ष के जश्न से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। दिल्ली-एनसीआर से सटे होने के कारण बढ़ती भीड़ और संभावित अवैध गतिविधियों को देखते हुए विभाग ने शराब की बिक्री, बार-रेस्टोरेंट के संचालन और निजी आयोजनों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
Sharab Dukan Open Time जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना विभाग की प्राथमिकता है। इसी कारण शराब की सभी अधिकृत दुकानें अपने निर्धारित समय पर ही खुलेंगी और बंद होंगी। यानी 10 बजे तक की शराब दुकानें खुलीं रहेंगी। तय समय से अधिक देर तक दुकान संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24, 25 और 31 दिसंबर को बार और रेस्टोरेंट को एक घंटे अतिरिक्त संचालन की अनुमति दी गई है। इन तिथियों पर बार-रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुले रह सकेंगे।
सीमाओं पर निगरानी बढ़ी, नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई
दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य एनसीआर क्षेत्रों से सटे होने के कारण अवैध शराब की आवाजाही की आशंका को देखते हुए सीमा इलाकों में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। आबकारी विभाग की टीमें पुलिस के साथ मिलकर वाहनों की जांच करेंगी। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस शराब बेचने या परोसने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस रद्द करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करते हुए जिम्मेदारी से उत्सव मनाएं, ताकि क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में पूरा हो सके।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Car Price Increase: नए साल में जेब पर भारी पड़ेगी कार खरीदना! इन गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम, वजह बेहद चौंकाने वाली!
- 17 Minute 11 Second Viral Video Original: यूट्यूब पर अपलोड हुआ 17 मिनट 11 सेकंड का वीडियो, बिना ब्लर किए ‘वो वाला वीडियो’ का है भंडार, देखिए पूरी प्लेलिस्ट
- Raipur News: रायपुर जेल में फिर गैंगवार, इस फेमस हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला

Facebook



