मुंबई : महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को व्हाट्सऐप पर धमकी मिली है। यह धमकी उनको एक वेबसाइट के माध्यम से दी गई है। धमकी की शिकायत लेकर उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचीं। (Sharad Pawar threatened on social media) उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सुप्रिया ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर मीडिया से कहा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें इस मामले में आश्वस्त किया है कि वह तत्काल कार्रवाई करेंगे।
एडिशनल कलेक्टर ने कराई हिंदू दुल्हन और मुस्लिम दूल्हे की शादी, पुलिस ने सुरक्षा देकर पहुंचाया घर
सुप्रिया ने मीडिया से बताया कि सिर्फ एक मंच पर ही नहीं बल्कि धमकी एक वेबसाइट के माध्यम से पवार के कई सोशल मीडिया मंच पर मिली है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए और महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री को इस पर रोक लगानी चाहिए। (Sharad Pawar threatened on social media) बता दें, पवार को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मुंबई स्थित आवास पर भी फोन के जरिए उनको धमकी मिली थी।
#WATCH शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो… pic.twitter.com/UPh3kTdcJq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
खबर विदेश मंत्रालय भारत पांच
2 hours ago