Sharad Pawar threatened on social media

NCP सुप्रीमो शरद पावर को व्हाट्सप्प पर धमकी, आगबबूला हुई सुप्रिया सुले, पहुंची पुलिस कमिश्नर के दफ्तर

Edited By :   Modified Date:  June 9, 2023 / 12:34 PM IST, Published Date : June 9, 2023/12:34 pm IST

मुंबई : महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को व्हाट्सऐप पर धमकी मिली है। यह धमकी उनको एक वेबसाइट के माध्यम से दी गई है। धमकी की शिकायत लेकर उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस आयुक्त के दफ्तर पहुंचीं। (Sharad Pawar threatened on social media) उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। सुप्रिया ने पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर मीडिया से कहा कि पुलिस अधिकारी ने उन्हें इस मामले में आश्वस्त किया है कि वह तत्काल कार्रवाई करेंगे।

‘नक्शे से छेड़छाड़ पर देशद्रोह का भी मामला दर्ज हो’, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने CS और DGP को लिखा पत्र 

एडिशनल कलेक्टर ने कराई हिंदू दुल्हन और मुस्लिम दूल्हे की शादी, पुलिस ने सुरक्षा देकर पहुंचाया घर

सुप्रिया ने मीडिया से बताया कि सिर्फ एक मंच पर ही नहीं बल्कि धमकी एक वेबसाइट के माध्यम से पवार के कई सोशल मीडिया मंच पर मिली है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए और महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्री को इस पर रोक लगानी चाहिए। (Sharad Pawar threatened on social media) बता दें, पवार को धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मुंबई स्थित आवास पर भी फोन के जरिए उनको धमकी मिली थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers