पूछताछ में शरजील ने कबूल की देश विरोधी बयान देने की बात, कहा- मामला दर्ज होने के बाद गांव में हो गया था अंडरग्राउंड
पूछताछ में शरजील ने कबूल की देश विरोधी बयान देने की बात, कहा- मामला दर्ज होने के बाद गांव में हो गया था अंडरग्राउंड
नई दिल्ली: जामिया नगर और यूपी के अलीगढ़ में देशविरोधी भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम को कोर्ट ने 5 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इसके बाद शरजील से पूछताछ लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान सरजील ने देशविरोधी भाषण देने की बात कबूल की है। वहीं, अब एसआईटी के जांच अधिकारी शरजील इमाम का पीएफआई से कनेक्शन की जांच कर रहे हैं। एसआईटी की टीम अब आरोपी शरजील के कॉल डिटेल खंगाल रही है। बता दें कि देशविरोधी भाषण देने के आरोप में शरजील के खिलाफ कई राज्यों में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली तलब किया गया था।
मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि शरजील ने पूछताछ के दौरान जामिया नगर और यूपी के अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने की बात कबूल की है। पूछताछ के दौरान शरजील ने यह भी बताया कि उसने पहले से कोई भाषण तैयार नहीं किया था, मंच पर आते ही उसने देशविरोधी व भड़काऊ भाषण दिया। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि शरीजल को ऐसा भाषण देने के लिए किसी ने उकसाया था, लेकिन शरजील ने इन कयासों को विराम दे दिया है।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील ने पूछताछ के दौरान जामिया नगर और यूपी के अलीगढ़ में भड़काऊ भाषण देने की बात कबूल की है। उसने पहले से कोई लिखित भाषण तैयार नहीं किया था और मंच पर सीधे आकर देशविरोधी व भड़काऊ भाषण दिया। अपराध शाखा यह भी जांच कर रही है कि किसी ने शरजील को ऐसे भाषण देने के लिए उकसाया तो नहीं था। शरजील का कहना था कि वह अपने गांव जा रहा था, इससे पहले वह जामिया नगर और फिर अलीगढ़ गया था।
Read More: जीत के बाद आभार रैली से अचानक गायब हुआ नवनिर्वाचित पंच, कुछ देर बाद कर ली खुदकुशी
पूछताछ के दौरान शरजील ने यह भी बताया है कि उसे जैसे ही देशद्रोह के मामले में अपराध दर्ज होने की जानकारी मिली, वह अपने ही गांव में अंडर ग्राउंड हो गया था। एक दो दिन अंडर ग्राउंड रहकर स्थितियों को भांपता रहा। इसी दौरान काकोवारा गई इंस्पेक्टर वीएन झा की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया तो तलाश कर रही पुलिस को टीम सुराग मिल गया और उसे गिरफ्तार किया गया।

Facebook



