मनोज भाटी हत्याकांड में आरोपी शार्प शूटर हिमांशु गिरफ्तार
मनोज भाटी हत्याकांड में आरोपी शार्प शूटर हिमांशु गिरफ्तार
फरीदाबाद (हरियाणा), 14 जुलाई (भाषा) बहुचर्चित मनोज भाटी हत्याकांड में फरार चल रहे शार्प शूटर व 10 हजार के इनामी बदमाश हिमांशु को अपराध शाखा सेक्टर- 30 की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पिछले साल 23 दिसम्बर को फरीदाबाद के बाइपास सेक्टर- 31 में फरीदाबाद के अमीपुर निवासी एवं प्रापर्टी डीलर मनोज भाटी की सरेआम गोली मार कर हत्या करने के आरोपी हिमांशु की अपराध शाखा को गत आठ महीने से तलाश थी।
उन्होंने बताया कि जिसे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आटोहा पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमांशु मूल रूप से उत्तरप्रदेश में ताहरपुर का रहने वाला है। बताते चलें कि इस मामले में मुख्य आरोपी मनोज मांगरिया के अलावा उनके अन्य साथियों को अपराध शाखा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस टीम ने आरोपी हिमांशु को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर चार दिन के लिए अपनी हिरासत में लिया। इस दौरान उससे गहन पूछताछ की जाएगी।
भाषा सं. धीरज
धीरज

Facebook



