पटना एयरपोर्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा नहीं रहे वीआईपी,आम आदमी की तरह होगी जांच
पटना एयरपोर्ट पर शत्रुघ्न सिन्हा नहीं रहे वीआईपी,आम आदमी की तरह होगी जांच
पटना। अपनी बेबाकी के लिए जाने वाले बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अब पटना एयरपोर्ट की वीवीआईपी लिस्ट में नहीं रहे। जिसके चलते अब उन्हें अपना वाहन और बोर्डिंग पास जाँच के बाद ही अंदर प्रवेश मिलेगा।
ये भी पढ़ें –अजय चंद्राकर को हाईकोर्ट से राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले की याचिका खारिज
बता दें कि इसके पीछे की खास वजह यह बताई जा रही है कि शत्रुघन सिन्हा को एक निश्चित अवधि के लिए ही यह सुविधा प्राप्त थी। जो पिछले साल जून में समाप्त हो गई है और अब इस सुविधा को आगे जारी रखने के लिए एयरपोर्ट अथॉर्टी को कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। ज्ञात हो कि सिन्हा पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं और पिछले कुछ समय से मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कड़े रवैये अपनाये हुए हैं।

Facebook



