शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफान पारी, टूटे कई रिकॉर्ड…

शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफान पारी, टूटे कई रिकॉर्ड : Team India won by 74 runs, Shefali Verma became Player of the Match

शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने खेली तूफान पारी, टूटे कई रिकॉर्ड…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 13, 2022 11:43 am IST

नई दिल्ली । शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की शीर्ष पारियों ने गुरुवार को यहां सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे महिला एशिया कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को थाईलैंड के खिलाफ कुल 148/6 के स्कोर तक पहुँचाया। भारत के लिए शैफाली ने 42 जबकि हरमनप्रीत ने 36 रन बनाए। थाईलैंड के लिए सोरनारिन टिप्पोच ने तीन जबकि थिपाचा पुथावोंग, फन्निता माया और नट्टाया बूचथम ने एक-एक विकेट हासिल किया। महिला एशिया कप 2022 सेमीफाइनल में थाईलैंड महिला के खिलाफ 148/6 का स्कोर बनाया था। थाईलैंड की गेंदबाज सोर्ननारिन टिप्पोच ने 24 देकर महत्वपूर्ण 3 विकेट ली। टीम इंडिया ने 74 रनों से थाईलैंड महिला टीम को शिकस्त दे दी है।

यह भी पढ़े :  दो सालों तक मूक-बधिर भतीजी को नोचता रहा चाचा, किसी को भनक तक नहीं लगी… फिर

शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने मैदान के चारों ओर थाईलैंड के गेंदबाजों को चकमा देकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5 ओवर के अंदर 34 रन बनाए। मंधाना के 14 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट होने के बाद यह धमाकेदार साझेदारी खत्म हुई। शैफाली ने नियमित अंतराल पर स्ट्राइक रोटेट करते हुए थाई गेंदबाजों को हथौड़े से मारना जारी रखा। जेमिमा रोड्रिग्स ने सलामी बल्लेबाज के साथ मिलकर मोमेंटम को जारी रखा।

 ⁠

यह भी पढ़े :  रिलीज से पहले आयुष्मान की फिल्म ने तोड़ा दम, खिलाड़ी के बाद खुराना हुए सुपरफ्लॉप 

सोर्नारिन टिप्पोच ने भारत को एक बड़ा झटका दिया क्योंकि उसने शैफाली को 28 रन पर 42 रन पर 67/2 के स्कोर के साथ आउट किया। सलामी बल्लेबाज के विकेट ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को क्रीज पर ला दिया। पारी के 11वें ओवर में रॉड्रिक्स और हरमनप्रीत ने गियर शिफ्ट किया और नंथिता बूनसुखम को 16 रन पर आउट कर दिया। पारी के 14वें ओवर में थिपाचा पुथावोंग ने रॉड्रिक्स को 26 रन पर 27 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद ऋचा घोष बल्लेबाजी के लिए उतरीं लेकिन कुछ खास नहीं कर सकीं और सोरनारिन टिप्पोच की गेंद पर सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

 

 


लेखक के बारे में