रिलीज से पहले आयुष्मान की फिल्म ने तोड़ा दम, खिलाड़ी के बाद खुराना हुए सुपरफ्लॉप

रिलीज से पहले आयुष्मान की फिल्म ने तोड़ा दम, खिलाड़ी के बाद खुराना हुए सुपरफ्लॉप : 'Doctor G' Flop Before Release, Ayushmann Khurrana career was ended?

रिलीज से पहले आयुष्मान की फिल्म ने तोड़ा दम, खिलाड़ी के बाद खुराना हुए सुपरफ्लॉप
Modified Date: December 4, 2022 / 03:43 am IST
Published Date: December 4, 2022 3:43 am IST

मुंबई । आयुष्मान खुरानना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ को लेकर सुर्खियों में है। बीते दिनों ‘डॉक्टर जी’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस की तरफ से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना एक ‘डॉक्टर की भूमिका में दिखेंगे । ‘डॉक्टर जी’ की स्टोरी काफी तगड़ी बताई जा रही है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढे़ ;  MP Teachers Recruitment 2022: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में निकली 6 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, फटाफट कर दें आवेदन

फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म की कहानी मेडिकल स्टूडेंट बने खुराना और सीनियर ‘डॉक्टर का रोल प्ले करने वाली शेफाली शाह के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। रकुल का किरदार फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाने का प्रयास करेगा।

 ⁠

यह भी पढे़ ;  Weather Update : प्रदेश के इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, खेतो में खराब हो रही खरीफ की फसल

‘डॉक्टर जी’ को अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है। बाकि फिल्म को लेकर फैंस ज्यादा उत्सुक नहीं दिख रहे है। कल फिल्म रिलीज होने वाली है और फिल्म ने मात्र 18 लाख की टिकटे बेची है। ट्रेड पंडितो की माने तो ये फिल्म अपने पहले दिन 2 से 3 करोड़ का ओपनिंग लेगी। खिलाडी कुमार की तरह आयुष्मान की फिल्में भी लगातार पिट रही है। पहले चंडीगढ़ करे आशिकी फिर अनेक जैसी फिलमें सिनेमाघरों में पिट गई है।

 


लेखक के बारे में