केरल में शेख दरवेश साहिब को कारागार का नया प्रमुख नियुक्त किया गया

केरल में शेख दरवेश साहिब को कारागार का नया प्रमुख नियुक्त किया गया

केरल में शेख दरवेश साहिब को कारागार का नया प्रमुख नियुक्त किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 2, 2021 12:32 pm IST

तिरुवनंतपुरम, दो अगस्त (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी शेख दरवेश साहिब को कारागार और सुधार सेवाओं का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राज सिंह का स्थान लेंगे जो हाल में सेवानिवृत्त हुए हैं।

केरल कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अफसर केरल पुलिस अकादमी के निदेशक के तौर पर सेवा दे रहे थे। एक सरकारी आदेश में मुख्य सचिव वी पी जॉय ने कहा कि साहिब का तबादला किया गया है और उन्हें कारागार का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) नियुक्त किया गया है।

इससे पहले अधिकारी सतर्कता विभाग और अपराध महकमे में एडीपीजीपी के तौर पर काम कर चुके हैं।

 ⁠

भाषा

नोमान शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में