Sheikh Hasina News: क्या शेख हसीना को भारत सौंपेगा बांग्लादेश को? फांसी की सजा के बाद प्रत्यर्पण की तैयारी… पूर्व पीएम के खिलाफ खुल गए 3 फ्रंट

Sheikh Hasina News: क्या शेख हसीना को भारत सौंपेगा बांग्लादेश को? फांसी की सजा के बाद प्रत्यर्पण की तैयारी... पूर्व पीएम के खिलाफ खुल गए 3 फ्रंट

Sheikh Hasina News: क्या शेख हसीना को भारत सौंपेगा बांग्लादेश को? फांसी की सजा के बाद प्रत्यर्पण की तैयारी… पूर्व पीएम के खिलाफ खुल गए 3  फ्रंट

Sheikh Hasina News/ Image Source: IBC24

Modified Date: November 17, 2025 / 06:59 pm IST
Published Date: November 17, 2025 6:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेख हसीना को फांसी की सजा!
  • बांग्लादेश भारत से प्रत्यर्पण के लिए तैयार
  • NSA का दिल्ली दौरा बढ़ाएगा विवाद

नई दिल्ली: Sheikh Hasina News:  बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई है। हालांकि, शेख हसीना फिलहाल दिल्ली में हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उनके प्रत्यर्पण के लिए भारत को आधिकारिक लेटर भेज दिया है और इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

बांग्लादेश भारत से प्रत्यर्पण के लिए तैयार (Sheikh Hasina Death Penalty)

बांग्लादेश के कानूनी सलाहकार प्रो. आसिफ नज़रुल ने फैसले के बाद कहा कि वे शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत को फिर से पत्र लिखेंगे। इसके तुरंत बाद बांग्लादेश का विदेश मंत्रालय भारत को आधिकारिक पत्र भेजा, जिसमें अदालत के फैसले को आधार बनाकर हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग की गई है। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के जरिए किसी भी व्यक्ति की अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी की सूचना सभी सदस्य देशों की पुलिस को भेजी जाती है। बांग्लादेश इस प्रक्रिया के तहत शेख हसीना की गिरफ्तारी का प्रयास कर सकता है।

शेख हसीना को फांसी की सजा (Sheikh Hasina extradition)

Sheikh Hasina News:  इस बीच, नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल अगले हफ्ते अपने बांग्लादेशी समकक्ष खलीलुर रहमान को दिल्ली में होस्ट करेंगे। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच वर्तमान तनाव और सुरक्षा मामलों के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रहमान भारत में कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का नेतृत्व करेंगे, जो 19-20 नवंबर को आयोजित होगा। दोनों देशों के बीच इस दौरे के दौरान क्षेत्रीय सहयोग और सुरक्षा संवाद को मजबूत करने के साथ ही हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठ सकता है।

 ⁠

 

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।