शेखावत ने हम्पी का दौरा किया, बेहतर संरक्षण के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की समीक्षा की
शेखावत ने हम्पी का दौरा किया, बेहतर संरक्षण के लिए यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल की समीक्षा की
नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को कर्नाटक में हम्पी स्मारकों का दौरा किया और बेहतर संरक्षण, बेहतर सुविधाओं और विश्व स्तरीय आगंतुक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए विरासत स्थल और इसके पर्यटन ढांचे की समीक्षा की।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, मंत्री ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी में कुछ स्मारकों की अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं और कहा, ‘स्मारकों और पर्यटन के बुनियादी ढांचे की गहन समीक्षा के साथ हम्पी की दो दिवसीय यात्रा शुरू की।’
केंद्रीय मंत्री के पास पर्यटन विभाग भी है। शेखावत ने कहा कि उन्होंने रानी के स्नानघर, शाही बाड़े, महानवमी डिब्बा, हजारा राम मंदिर, हाथी अस्तबल और लोटस महल सहित प्रमुख स्मारकों का दौरा किया और उनकी वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।
हम्पी का भव्य स्थल विजयनगर के अंतिम महान हिंदू साम्राज्य की अंतिम राजधानी था।
साम्राज्य के राजकुमारों ने द्रविड़ मंदिरों और महलों का निर्माण किया, जिसे 14वीं और 16वीं शताब्दी के बीच यात्रियों की प्रशंसा मिली। यूनेस्को की वेबसाइट के अनुसार, 1565 में डेक्कन मुस्लिम संघ द्वारा जीत लिए जाने के बाद शहर में छह महीने तक लूटपाट की गई और फिर इसे खाली कर दिया गया।
अपनी प्रतिष्ठित संरचनाओं के लिए मशहूर हम्पी को 1986 में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया था।
भाषा तान्या वैभव
वैभव

Facebook


