Sanjay Raut will join Congress: कांग्रेस में शामिल होंगे शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत, मंत्री नितेश राणे के दावे से गरमाई सियासत

Sanjay Raut will join Congress: शिवसेना (UBT) ग्रुप के नेता संजय राउत कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली में एक बड़े नेता से बातचीत कर रहें

  •  
  • Publish Date - February 2, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - February 2, 2025 / 06:39 PM IST

Sanjay Raut will join Congress। Image Credit: Nitesh Rane Twitter

मुंबई: Sanjay Raut will join Congress: शिवसेना (UBT) ग्रुप के नेता संजय राउत कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली में एक बड़े नेता से बातचीत कर रहें हैं। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने यह दवा किया है। मंत्री राणे ने कहा कि, राउत का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के पास उन्हें एक और कार्यकाल के लिए जीत दिलाने को लेकर पर्याप्त विधायक नहीं हैं। महाराष्ट्र में पिछले साल नवंबर में हुए चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना (UBT) ने 20 सीट पर जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: Kal Ka Rashifal: कर्म फलदाता शनि की कृपा से इन राशियों को मिलेंगे लाभ ही लाभ, रंग लाएगी मेहनत 

मंत्री नितेश राणे ने कही ये बात

Sanjay Raut will join Congress: राणे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राउत को ‘सामना’ (उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का मुखपत्र) में लिखना चाहिए कि वह शिवसेना (UBT) में कितने समय तक टिके रहेंगे। उन्हें उस नेता के बारे में लिखना चाहिए, जिनसे वह दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्हें इस मुद्दे पर भी बयान देना चाहिए।’’ बार-बार प्रयास करने के बावजूद राउत से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। राणे की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब राउत ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री तथा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बीच मतभेद से राज्य में शासन व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें: BJP Leader Video Viral : ‘बुरी तरह पिटे बीजेपी नेता..’ दौड़ा दौड़ाकर लात घूंसों से हुई पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

सहयोगी हैं शिवसेना (UBT) और कांग्रेस

Sanjay Raut will join Congress: राउत ने शिवसेना (UBT) के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखठोक’ में दावा किया कि शिंदे अभी तक इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद पुन: नहीं दिया गया और वह इस पद को फिर से हासिल करने की बेहद कोशिश कर रहे हैं और फडणवीस इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं। शिवसेना (UBT) और कांग्रेस सहयोगी हैं।