शिवकुमार ने दिल्ली और बेंगलुरु में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर दावोस यात्रा रद्द की

शिवकुमार ने दिल्ली और बेंगलुरु में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर दावोस यात्रा रद्द की

शिवकुमार ने दिल्ली और बेंगलुरु में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर दावोस यात्रा रद्द की
Modified Date: January 17, 2026 / 04:14 pm IST
Published Date: January 17, 2026 4:14 pm IST

बेंगलुरु, 17 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने नयी दिल्ली और बेंगलुरु में आधिकारिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।

उनके कार्यालय ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘असम विधानसभा चुनाव के संबंध में उपमुख्यमंत्री की कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें निर्धारित हैं और वह मनरेगा को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान का नेतृत्व भी कर रहे हैं, जिसके चलते कर्नाटक विधानसभा का पांच दिवसीय विशेष सत्र 22 जनवरी से निर्धारित किया गया है।’’

उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, शिवकुमार असम विधानसभा चुनाव के संबंध में एक तैयारी बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे और आज शाम उत्तरी कर्नाटक के बीदर जायेंगे।

 ⁠

वह पूर्व मंत्री भीमन्ना खंड्रे के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, जिनका कल देर रात बीदर में 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

बाद में, शिवकुमार रात में हैदराबाद होते हुए नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

अठारह जनवरी से शुरू हो रहे दावोस शिखर सम्मेलन में भाग न लेने के फैसले और शिवकुमार की दिल्ली वापसी से मौजूदा नेतृत्व की स्थिरता के बारे में अटकलों को बल मिला है।

यह घटनाक्रम कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के साथ हुई संक्षिप्त बातचीत की पृष्ठभूमि में आया है, जिससे ये अफवाहें फैलने लगी हैं कि आलाकमान मौजूदा सत्ता संघर्ष पर ध्यान दे सकता है।

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के पांच वर्षीय कार्यकाल का आधा समय 20 नवंबर को पूरा होने के बाद सत्ताधारी पार्टी में नेतृत्व को लेकर खींचतान तेज हो गई है। वर्ष 2023 में सरकार के गठन के समय सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कथित ‘सत्ता-साझाकरण’ समझौते ने इस अटकलबाजी को और हवा दी है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में