Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले प्रसिद्ध तीर्थस्थल से गायब हुआ शिवलिंग, संदिग्धों को पकड़ने अभियान शुरू

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि से पहले गुजरात के देवभूमि द्वारका में मंदिर से शिवलिंग चोरी

  •  
  • Publish Date - February 25, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - February 25, 2025 / 08:52 PM IST
HIGHLIGHTS
  • गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से पत्थर का शिवलिंग चोरी
  • अरब सागर के तट पर स्थित श्री भीडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर
  • मंदिर में अन्य सभी वस्तुएं अपनी जगह पर बरकरार

देवभूमि द्वारका: Mahashivratri 2025, महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पहले मंगलवार को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से पत्थर का शिवलिंग चोरी हो गया, जिसके बाद उसे बरामद करने और संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना कल्याणपुर में अरब सागर के तट पर स्थित श्री भीडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर में घटी, जो प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरसिद्धि माताजी मंदिर के निकट है। एक अधिकारी ने बताया कि इस प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी ने पाया कि शिवलिंग को उखाड़कर चोरी कर लिया गया है।

पुलिस निरीक्षक आकाश बरसिया ने कहा, ‘मंदिर में अन्य सभी वस्तुएं अपनी जगह पर बरकरार हैं।’ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। उसने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तलाशी अभियान जारी है। जिस मंदिर में यह घटना हुई, वह सदियों पुराना है।

read more:  क्वालीफायर बार्टन ने बड़ा उलटफेर किया, भारतीय खिलाड़ियों के लिए खराब दिन

read more:  इमरान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर गहरा दुख जताया, बहन अलीमा ने कहा