Shivraj Singh Chouhan: किसानों को हरसंभव मदद करेगी केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलाया भरोसा, कहा- बागवानी फसलों का भी होगा बीमा

Shivraj Singh Chouhan: किसानों को हरसंभव मदद करेगी केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलाया भरोसा, कहा बागवानी फसलों का भी होगा बीमा

Shivraj Singh Chouhan: किसानों को हरसंभव मदद करेगी केंद्र सरकार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलाया भरोसा, कहा- बागवानी फसलों का भी होगा बीमा

Shivraj Singh Chouhan | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 4, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: July 4, 2025 8:11 pm IST

श्रीनगर/नई दिल्ली: Shivraj Singh Chouhan केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर (SKUAST-K), शालीमार, श्रीनगर सेब, केसर सहित बागवानी अनुसंधान और प्रदर्शन ब्लॉकों का दौरा किया। उन्होंने बागवानी में जमीनी स्तर पर नवाचारों की समीक्षा की, साथ ही जम्मू-कश्मीर के कृषि के विद्यार्थियों, किसानों व वैज्ञानिकों से संवाद किया।

Read More: Mathura Krishna Janmabhoomi dispute: मथुरा ईदगाह मस्जिद को विवादित सरंचना मानने की अर्जी खारिज, मंदिर पक्ष को हाई कोर्ट से बड़ा झटका 

Shivraj Singh Chouhan केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कश्मीर घाटी में बागवानी के क्षेत्र में हुई प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने ओलावृष्टि से होने वाला नुकसान रोकने के लिए डिज़ाइन की गई सुरक्षात्मक जाल प्रणाली, वैज्ञानिक छंटाई विधियों और उपज व आय में सुधार के लिए अपनाई गई कुशल जल एवं पोषक तत्व प्रबंधन तकनीकों का अवलोकन भी किया, साथ ही इस संबंध में मार्गदर्शन दिया। चौहान ने राज्य में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मधुमक्खी पालकों, कोल्ड स्टोरेज मालिकों व नर्सरी संचालकों सहित कृषि मूल्य श्रृंखला के हितधारकों के साथ भी चर्चा की। इस दौरान इन लोगों ने किसानों के कल्याण के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित जम्मू-कश्मीर के दृष्टिकोण, पारंपरिक स्थानीय उपज की जीआई टैगिंग, किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी और सहायता एवं बागवानी के एकीकृत विकास मिशन (MIDH) के माध्यम से उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण को बढ़ावा देने सहित कई प्रमुख पहलों की सराहना करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

 ⁠

Read More: Baba Bageshwar: पीड़ित परिवार को एक दिन की की चढ़ोत्तरी दक्षिणा देंगे बागेश्वर महाराज, जन्मदिन के अवसर पर किया बड़ा ऐलान 

यहां शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने या विकसित खेती का काम खेत में जाए बिना नहीं हो सकता, इसीलिए मैं पूरे देश में खेतों में जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान में हमने वैज्ञानिकों को गांवों-खेतों में भेजा था, उन्हें कहा था कि रिसर्च आपको किसानों को बताना है और किसानों ने जो इनोवेशन किया है, उनसे सीखकर आना है, साथ ही समस्याएं भी जानना है। राज्यवार किसानों की अलग-अलग समस्याएं हैं, जैसे जम्मू-कश्मीर में केसर का उत्पादन बढ़ाने की दिशा में और रिसर्च हो सकती है। क्लाइमेट चेंज के कारण हेल स्टॉर्म आ जाता है, वो एक बड़ी समस्या है। हम योजनाओं में आवश्यकतानुसार परिवर्तन करेंगे। चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि किसानों की हार्टिकल्चर फसल का भी बीमा होना चाहिए। इसका समाधान हो जाएगा, हार्टिकल्चर क्रॉप का बीमा सुनिश्चित करेंगे। हम गंभीरता से आपके साथ संपर्क में रहेंगे।

Read More: Hazoor Multi Projects Share Price: 33000% की धमाकेदार छलांग! इस स्टॉक ने कर दिया कमाल, फिर भी नही थम रही खरीदारी 

चौहान ने कहा कि हमारे यहां विदेशों से फल क्यों आए, हार्टिकल्चर हब जम्मू-कश्मीर को बना सकते हैं। इस संबंध में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को निर्देश दिए हैं कि वो शोध करे कि हम कैसे उत्पादन बढ़ा सकते हैं। हम इम्पोर्ट ड्यूटी के ऐसे उपाय करेंगे कि बाहर का सेब महंगा हो जाएं। इससे हमारा सेब ज्यादा बिकेगा। परिवहन की दिक्कत है तो रेल मंत्रालय से बात करूंगा कि हमारे उत्पाद जल्दी बाकी हिस्सों में पहुंचें। केंद्रीय मंत्री चौहान ने आश्वस्त किया कि आपके-हमारे बीच केवल एक फोन कॉल की दूरी है। आपको बहुत जरूरी बात करना है तो मैं आपसे दिल्ली में भी मिल लूंगा। जितनी सेवा मैं कर सकूंगा, उतनी मेरी जिंदगी की सार्थकता है। भरसक कोशिश ये रहेगी कि हम आपकी समस्याओं का समाधान करें, कोई परेशानी नहीं होने देंगे

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।