Shivsena Leader Jitendra Khade Offer to Lady Auto Driver for Sex

‘मुझसे सेक्स करोगी? अगर तुम राजी नहीं हो तो किसी और का नंबर दे दो’ शिवसेना नेता ने महिला ऑटो चालक से की संबंध बनाने की डिमांड

'मुझसे सेक्स करोगी? अगर तुम राजी नहीं हो तो किसी और का नंबर दे दो'! Shivsena Leader Jitendra Khade Offer to Lady Auto Driver for Sex

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : January 30, 2022/5:44 pm IST

मुंबई: Shivsena Leader Jitendra Khade शिवसेना के एक नेता को महिला ऑटो चालक से कथित तौर पर सेक्स करने के लिए दबाव डालने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नेता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला ऑटो चालक उसे सरेराह पिटाई कर रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने संज्ञान लेते हुए नेता को निलंबित कर दिया है। वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More: यहां प्रधानमंत्री आवास को 20 हजार ट्रकों ने घेरा, कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो परिवार सहित भागे 

Shivsena Leader Jitendra Khade मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनाथ नगर के वार्ड प्रमुख जितेंद्र खाडे ने एक महिला ऑटो चालक को परेशान किया। इतना ही नहीं आरोप है कि खाडे ने महिला पर शारिरिक संबंध बनाने का दबाव भी डाला। विरार थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेश वरडे ने बताया कि खाडे ने महिला ऑटो चालक की गाड़ी से उसका नंबर लिया और फिर फोन करके उसे परेशान करने लगा। इतना ही नहीं उसने महिला को उसके साथ शारिरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला, नहीं मानने पर खाडे ने महिला से अन्य महिलाओं के नंबर भी मांगने की कोशिश की।

Read More: रंगे हाथों पकड़ाए प्रेमी-प्रेमिका, तो गुस्साए युवती के परिजनों ने युवक खूंटे से बांधकर पीटा, फिर आंख में डाल दिया तेजाब

पुलिस के मुताबिक, बीती 24 जनवरी को महिला ने खाडे को विरार ई के फूलपाड़ा में मिलने के बुलाया। जैसे ही वो वहां पहुंचा, महिला ने पूर्व नियोजित योजना के तहत स्थानीय लोगों की मदद से उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद आरोपी को थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद शिवसेना हरकत में आई और आरोपी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया। पालघर से शिवसेना जिलाध्यक्ष वसंत चव्हाण ने कहा, “सीएम उद्धव ठाकरे के आदेश पर हमने तत्काल प्रभाव से जितेंद्र खाडे को पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।” उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ शिवसेना की जीरो टॉलरेंस नीति है और खाड़े ने पार्टी की बदनामी की है।

Read More: शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर रोक

 
Flowers