अब मुंबई से भी नाइट कर्फ्यू खत्म, अब इतने समय तक खुलेंगी दुकानें, रेस्टोरेंट और थिएटर के लिए ये है गाइडलाइन

अब मुंबई से भी नाइट कर्फ्यू खत्म, अब इतने समय तक खुलेंगी दुकानेंः Shops will open in normal time, night curfew ends

अब मुंबई से भी नाइट कर्फ्यू खत्म, अब इतने समय तक खुलेंगी दुकानें, रेस्टोरेंट और थिएटर के लिए ये है गाइडलाइन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: February 1, 2022 7:59 pm IST

मुंबईः Shops will open in normal time कोरोना के मामले कम होने के बाद कई शहरों से नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियां हटाई जा रही है। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र की राजाधानी मुंबई से भी नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Read more : ‘बजट और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर कल भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करेंगे पीएम मोदी 

Shops will open in normal time जारी आदेश के मुताबिक अब मुंबई में रेस्टोरेंट और थिएटर, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित हो सकते हैं। स्थानीय पर्यटन स्थल और साप्ताहिक बाजार सामान्य समय के अनुसार खुलते रहेंगे।

 ⁠

Read more : इन कर्मचारियों की खुल गई किस्मत, सरकार ने महंगाई भत्‍ते में की 14% की बढ़ोत्तरी, अब इतनी मिलेगी सैलरी 

दिशा निर्देशों के अनुसार, खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल में क्षमता से 25 प्रतिशत तक अतिथियों के शामिल होने अथवा 200 लोगों के शामिल होने, जो भी कम हैं, की अनुमति दी गई है। राज्य के मुख्य सचिव देवाशीष चक्रवर्ती की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, राज्य के सभी राष्ट्रीय उद्यान और पर्यटन स्थल खुले रहेंगे। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की संख्या पर भी अब कोई पाबंदी नहीं है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।