भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 05:51 PM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 05:51 PM IST

जम्मू, 11 सितंबर (भाषा) भाजपा ने पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के उपाध्यक्ष सोफी यूसुफ को ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों में शामिल होने के लिए सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनके फिलहाल मीडिया से बातचीत करने पर रोक लगा दी है।

यूसुफ कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी हैं। उन्हें इन खबरों के बीच अनुशासनात्मक नोटिस जारी किया गया है कि घाटी में भाजपा के अधिकतर नेता पिछले महीने बड़े पैमाने पर पार्टी से इस्तीफा देने की योजना बना रहे थे।

नोटिस में कहा गया है, “ पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद…दुर्भाग्य से, भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई की अनुशासन समिति के संज्ञान में यह आया है कि आप पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं और अपने राजनीतिक व्यवहार में अनुशासनहीनता दिखा रहे हैं।”

अनुशासनात्मक समिति के प्रमुख सुनील सेठी ने यूसुफ पर आरोप लगाया कि उन्होंने कुछ अन्य के साथ मिलकर पार्टी में असंतोष भड़काने की कोशिश की है।

सेठी ने कहा, “ …अब आपकी ऑडियो रिकॉर्डिग क्लिप सामने आई है, जिसकी सामग्री दर्शाती है कि आप पार्टी के अनुशासन और उच्च सिद्धांतों के सम्मान नहीं करते हैं।”

यूसुफ को निर्देश दिया गया है कि वह सात दिन में जवाब सौंपकर बताएं कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

नोटिस में यह भी कहा गया है, “ आपको यह भी निर्देश दिया जाता है कि आप कार्यवाही लंबित रहने तक, इन कार्यवाहियों समेत किसी भी मुद्दे पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मीडिया से बात नहीं करेंगे।”

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप