बैंक के सुरक्षागार्ड की हत्या के मामले में एसआईए ने दक्षिण कश्मीर में छापेमारी की

बैंक के सुरक्षागार्ड की हत्या के मामले में एसआईए ने दक्षिण कश्मीर में छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - September 27, 2023 / 08:59 AM IST,
    Updated On - September 27, 2023 / 08:59 AM IST

श्रीनगर, 27 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर प्रदेश जांच एजेंसी (एसआईए) ने इस साल की शुरुआत में हुई एक बैंक के सुरक्षागार्ड की हत्या के मामले में बुधवार को घाटी के कई स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिले में छापेमारी की जा रही है।

अधिकारियों के मुताबिक, यह छापेमारी बैंक के सुरक्षागार्ड संजय शर्मा की हत्या के मामले में केंद्रीय एजेंसी की जांच का हिस्सा है।

इस साल फरवरी में पुलवामा के अचन इलाके में आतंकवादियों ने शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाषा खारी सुरभि

सुरभि