सिद्धरमैया ने यूरिया की कमी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया

सिद्धरमैया ने यूरिया की कमी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया

सिद्धरमैया ने यूरिया की कमी के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया
Modified Date: July 30, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: July 30, 2025 10:34 pm IST

बेंगलुरु, 30 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को केंद्र सरकार पर राज्य के यूरिया आवंटन में कटौती करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसके कारण कर्नाटक में ऐसे समय में यूरिया की कमी हो गई है, जब अच्छी बारिश के बाद बुवाई का काम जोरों पर है।

सिद्धरमैया ने इस साल राज्य में अच्छी बारिश हुई है और बुवाई में काफी तेजी आई है। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि यूरिया की कम आपूर्ति के कारण राज्य में इसकी कमी हो गई है, जिससे किसान प्रभावित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने शासन और विकास के मुद्दों पर जिला प्रभारी मंत्रियों, कैबिनेट सहयोगियों और विधायकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ये टिप्पणियां कीं।

 ⁠

उन्होंने कहा कि अप्रैल और जुलाई के बीच 11.17 लाख मीट्रिक टन (एमटी) यूरिया की आवश्यकता थी, लेकिन केवल 5.17 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई, जिसके परिणामस्वरूप 1.66 लाख मीट्रिक टन की कमी हो गई।

सिद्धरमैया ने दावा किया, “इस साल हाइब्रिड ज्वार की बुवाई में दो लाख हेक्टेयर की वृद्धि के बावजूद आवंटन में कटौती की गई। लेकिन केंद्र के असहयोग के बावजूद हमारे किसानों को किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।”

यूरिया की उपलब्धता को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध-प्रदर्शन को “राजनीति से प्रेरित” और “शर्मनाक” करार देते हुए सिद्धरमैया ने कांग्रेस विधायकों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के समक्ष स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह किया।

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में