‘सिद्धारमैया हैं हमारे राम, हम क्यों करें अयोध्या वाले राम की पूजा’, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने दिया विवादित बयान

Holalkere Anjaneya Controversial Statement : कर्नाटक कांग्रेस के नेता होलालकेरे अंजनेय ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तुलना भगवान राम से की है।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 09:42 PM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 09:42 PM IST

नई दिल्ली : Holalkere Anjaneya Controversial Statement : कांग्रेस नेता आए दिन हिंदू धर्म और भगवान राम को लेकर विवादित बयान देते रहते हैं। कांग्रेस नेताओं के इन बयानों से कई बड़े विवाद भी खड़े होते हैं। इसी कड़ी में एकबार फिर एक कांग्रेस नेता ने एक बड़ा और विवादित बयान दिया है। कांग्रेस नेता के इस बयान ने हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है

दरअसल, कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री होलालकेरे अंजनेय ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तुलना भगवान राम से की है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि आखिर किसी को अयोध्या के राम मंदिर जाकर ‘भाजपा के राम’ की पूजा करने की क्या जरूरत है। अंजनेय सोमवार को चित्रदुर्ग में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि सिद्धारमैया को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए निमंत्रण क्यों नहीं मिला? इस पर उन्होंने कहा, ‘सिद्धारमैया खुद ही राम हैं। ऐसे में मंदिर जाकर उस राम की पूजा क्यों करें, जो भाजपा के राम हैं।’

यह भी पढ़ें : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कर्नाटक पुलिस ने चौंकाया, खोल दिया 30 साल पुराना ये केस.. 

हमारे राम हमारे दिल में हैं

Holalkere Anjaneya Controversial Statement : कांग्रेस नेता ने कन्नड़ में कहा कि बीजेपी तो प्रचार के लिए ये सब कर रही है। उन्हें करने दीजिए। उन्होंने कहा, ‘हमारे राम हमारे दिल में हैं। मेरा नाम अंजनेय है, आप जानते हैं कि उन्होंने क्या किया?’ उन्होंने कहा कि अंजनेय हिंदू देवता भगवान हनुमान का दूसरा नाम है, जो महाकाव्य रामायण में भगवान राम के समर्पित साथी हैं। इससे पहले 30 दिसंबर को सिद्धारमैया ने कहा था कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘अभी तक तो मुझे निमंत्रण नहीं मिला है। अगर निमंत्रण आता है तो मैं उस पर विचार करूंगा।’

यह भी पढ़ें : Dress Code in Jagannath Mandir : जगन्नाथ मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड, फटी जींस-स्कर्ट और निक्कर पहनकर मंदिर में प्रवेश करने पर लगी रोक 

राम मंदिर में 22 जनवरी को होगी प्राण-प्रतिष्ठा

Holalkere Anjaneya Controversial Statement : बता दें कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी। राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती करो, पास-पड़ोस के बाजारों व मुहल्लों में भगवान का प्रसाद वितरण करो और सायंकाल सूर्यास्त के पश्चात दीपक जलाओ। ऐसा ही निवेदन आग्रह प्रधानमंत्री जी ने अयोध्या से सारे संसार का आह्वान करते हुए किया है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp