‘जबरन धर्मांतरण और शादी’ के मामले में सिख प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्यमंत्री से मुलाकात की

‘जबरन धर्मांतरण और शादी’ के मामले में सिख प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्यमंत्री से मुलाकात की

‘जबरन धर्मांतरण और शादी’ के मामले में सिख प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्यमंत्री से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: June 29, 2021 11:38 am IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से मुलाकात की और उन्हें जम्मू कश्मीर में समुदाय की लड़कियों के कथित जबरन धर्मांतरण और शादी के बारे में अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने रेड्डी को ज्ञापन सौंपा और मंत्री ने आश्वासन दिया कि जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली के भाजपा नेता आर पी सिंह शामिल थे।

रेड्डी ने कहा, ‘‘प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर में सिख बालिकाओं के कथित जबरन धर्मांतरण और विवाह कराने के बारे में ज्ञापन सौंपा। मैं केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) के साथ मामले में चर्चा करुंगा और जो भी कार्रवाई जरूरी होगी, की जाएगी।’’

 ⁠

शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को आरोप लगाया था कि कश्मीर में हाल में चार सिख महिलाओं की जबरन शादी कराई गयी और उनका धर्म बदलवाया गया।

अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने मंगलवार को श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि धर्मांतरण के आरोपों के बीच अपने कथित अपहर्ता से परिवार में लौटी ऐसी ही एक महिला की शादी सिख युवक से करा दी गयी है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में