बड़ी खबर: रिजल्ट से पहले ही उपचुनाव जीत गए ये दो विधायक उम्मीदवार

सिक्किम उपचुनाव : दो विधानसभा सीटों पर एसकेएम उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित

बड़ी खबर: रिजल्ट से पहले ही उपचुनाव जीत गए ये दो विधायक उम्मीदवार

Road Accident in MP | Photo Credit: File

Modified Date: October 30, 2024 / 07:16 pm IST
Published Date: October 30, 2024 7:10 pm IST

गंगटोक: SKM candidates elected unopposed in two assembly seats सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय क्रमश: सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित हुए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक गोले सोरेंग-चाकुंग सीट के लिए उपचुनाव में एकमात्र उम्मीदवार थे क्योंकि सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा (एसडीएफ) के उम्मीदवार प्रोबिन हंग सुब्बा ने मंगलवार को अपना नामांकन वापस ले लिया था।

read more:  Retired employees pension hike order: 4 लाख पेंशनरों के पेंशन बढ़ोत्तरी का आ गया आदेश.. सरकार ने जारी किया लेटर, जानें अब बैंक खातों में जमा होगी कितनी रकम..

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि गोले निर्विरोध निर्वाचित हुए और सोरेंग के निर्वाचन अधिकारी धीरज सुबेदी ने नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। एसकेएम के सतीश चंद्र राय ने नामची के निर्वाचन अधिकारी अनूपा तमलिंग से निर्वाचन प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया।

SKM candidates elected unopposed in two assembly seats राय नामची-सिंघीथांग विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए, क्योंकि मंगलवार को एसडीएफ उम्मीदवार डेनियल राय द्वारा नाम वापस लेने के बाद वह मैदान में एकमात्र उम्मीदवार थे।

राय और गोले की जीत के साथ, एसकेएम ने 1989 में सिक्किम संग्राम परिषद (एसएसपी) और 2009 में सिक्किम लोकतांत्रिक मोर्चा (एसडीएफ) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है क्योंकि तब दोनों पार्टियों ने सिक्किम विधानसभा की सभी 32 सीटें जीती थीं।

सिक्किम के मुख्यमंत्री और एसकेएम अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने राज्य के लोगों से हिमालयी राज्य में विकास कार्यों को तेजी देने के लिए पार्टी के सभी 32 विधायक चुनने का आग्रह किया था।

read more:  Ayodhya Deepotsav: 25 लाख से भी ज्यादा दीयों से जगमग होगी रामलला की नगरी अयोध्या, बनेगा नया विश्व कीर्तिमान, होगा भव्य आयोजन

 


लेखक के बारे में